UP: मिलावट खोरी पर कसा शिकंजा, ताबड़तोड़ की गई कार्यवाही

Share

होली त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में मिठाई की दुकानों पर बिक रहे मिष्ठान और खोए में मिलावट खोरी ना हो। इसके लिए शासन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी हरैया गुलाबचंद और फूड विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान पर किया औचक छापेमारी की।

छापेमारी की जानकारी होते ही मिलावटखोरों में मचा हड़कंप। जिस दुकान पर मौके पर पहुंची टीम वहां हुई जांच और बाकी दुकानदार शटर गिरा कर भाग गए

लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे मिठाई दुकानदारों की लगातार शिकायत मिलती रहती है और इधर होली के त्यौहार में खोए की मांग जिस तरह से आम जनमानस में बढ़ती है। उसको लेकर खोए में भारी मात्रा में दुकानदार मिलावट खोरी करता है।

जिसको लेकर आज उपजिलाधिकारी हरैया ने नगर पंचायत हरैया के जगदीश स्वीट्स हाउस और हनुमान स्वीट्स हाउस पर फूड विभाग की टीम के साथ पहुंचे वहां पर विभिन्न मिठाईयां और खोए की सैंपलिंग कराई और बताया कि समय-समय पर फूड विभाग द्वारा इन दुकानदारों की सैंपलिंग होती रहेगी।

साथ ही जिस दुकानदार की सैंपल फेल होता है उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। छापे के दौरान किसी भी प्रकार का अव्यवस्था ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना हरैया प्रभारी शैलेश कुमार सिंह मय टीम उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:UP: बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौके पर मौत, दूसरा घायल