UP: बरेली के नामचीन आईवीएफ सेंटर पर लगे ठगी के आरोप, यहं पढ़ें पूरी खबर

शहर के नामचीन अस्पताल पर टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम पर लाखों की ठगी के आरोप लगे हैं। 1 लाख 20 हजार का एग्रीमेंट होने के बाद अस्पताल के संचालक द्वारा 6 लाख 50हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़िता के मुताबिक 2022 से टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम पर इलाज शुरू किया गया 1 लाख 20 हजार जमा करवाए गए आए दिन डॉक्टर ने इलाज के नाम पर पैसे एठने शुरू कर दिए हैं धीरे धीरे करके पीड़ित से 6 लाख 50 हजार जमा करवा लिया गया। उसके गर्भ में 2 महीने का बच्चा होने के बाद फिर 50 हजार की डिमांड की गई।
पीड़ित के द्वारा पैसे नहीं होने की बात कही गई, जिस पर उसे कुछ गोलियां खाने को दी गई जिससे पीड़िता का गर्भ गिर गया। जब पीड़ित के पति ने गर्भ गिर जाने की बात पूछनी चाहिए तो डॉक्टर ने उसे कमरे में बंद करके हड़काया और एक वीडियो बनवाई और कहा अगर हमारे अस्पताल के बारे में कुछ भी कहा तो हम तुम्हें जान से मार देंगे।
पीड़िता को बड़े-बड़े संबंधों का हवाला देते हुए कहा तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते हो। वही अस्पताल के स्टाफ द्वारा पीड़िता महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया पीड़ित ने न्याय की गुहार एसएसपी बरेली एवं पोर्टल के माध्यम से सरकार से की है।
वहीं इस मामले में अस्पताल संचालक का कहना है की रसीद सामने लाई जाएं, जबकि पीड़िता के पास तीन लाख से ज्यादा के बिल्हौर ट्रांजैक्शन मौजूद हैं। दूसरी तरफ सीएमओ बरेली का कहना है अभी उनके पास शिकायत नहीं आई है शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों की माने नामी अस्पताल द्वारा सैकड़ों की संख्या में लोग ठगी का शिकार होते हैं वही अपनी बदनामी के डर से चुप्पी साध लेते हैं टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम पर अगर जांच की जाए तो करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश हो सकता है।
ये भी पढ़ें:UP: नन्द गांव में मची लट्ठमार होली की धूम, बरसाना के हुरियारों ने खेली होली