UP: पाल समाज के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, उमेश पाल के हत्यारों पर कार्रवाई करने की उठाई

Share

कौशांबी के जिला मुख्यालय मंझनपुर में शाम को पाल समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने उमेश पाल और राजू पाल अमर रहे के जहां नारे लगाए वहीं अतीक अहमद मुर्दाबाद के भी नारे लगाए।

पाल समाज के जिला अध्यक्ष बलराम पाल ने मंझनपुर मुख्यालय के चौराहा से लेकर ओशा तक कैंडल मार्च किए और हत्यारों को फांसी दो की मांग उठाई। उन्होंने कहा जिस प्रकार से अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े खुलेआम उमेश पाल की हत्या की गई है पूरे प्रदेश में दहशत फैल गई है।

उनके हत्यारों पर जल्द से जल्द सरकार कार्रवाई करें और ऐसे लोगों को फांसी दिए जाने की मांग की  है। बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलियों और बम से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

जिसमें उमेश पाल और एक गनर संदीप निषाद की मौत हो गई है। एक गनर गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने इस मामले में बदमाशों की गाड़ी चलाने वाले अरबाज को इनकाउंटर में मार गिराया है, वही बाकी लोग की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें:UP: साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध के खिलाफ चला अभियान