UP: बुलडोजर की कार्रवाई को भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने ठहराया उचित

Share

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश हत्याकांड से जुड़े बदमाशों व अतीक के करीबियों पर बुलडोजर की कार्रवाई को भाजपा सांसद ने उचित ठहराया है। उन्होंने कहा कि योगी जी ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने को कहा था एक अपराधी ढेर कर दिया गया है और जो बचे है वह भी एक हफ्ते के भीतर ढेर कर दिए जाएंगे।

गाड़ी पलटने के सवाल पर सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिल्कुल यदि कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा यदि कोई बदमाश जेल तोड़कर भागेगा तो गोली मारने में क्या दिक्कत है। देवरिया के PWD गेस्ट हाउस में भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा बजट को लेकर प्रेसवार्ता कर रहे थे।

जिसके दौरान उनसे प्रयागराज हत्याकांड और बुलडोजर एक्शन मामले पर सवाल किया गया।संसद ने कहा कि सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है एक अपराधी ढेर हुआ है कोई अपराधी बच नहीं पाएगा। बुलडोजर की कार्रवाई सही है बुलडोजर चलना ही चाहिए।

अतीक जो माफिया है उसके संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका हैं अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है और जो बाकी है उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।मुख्यमंत्री जी का संकल्प है माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश उस दिशा में यह काम हो रहा है जैसे कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि यूपी में बाबा बा।जो अपराधी मानेंगे तो ठीक है जो नही मानेंगे ऊपर जाएंगे।

गाड़ी पलटने के सवाल पर सांसद ने कहा कि बिल्कुल यह पुलिस का काम है कानून के हिसाब से काम करना है और जैसे वे समझेंगे कोई गुंडा माफिया अपराधी जेल तोड़कर भागता है तो उसको गोली मारने का काम सरकार करेगी।

ये भी पढ़ें:UP: अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी में सिटी अल्ट्रासाऊंड सेंटर पर एसीएमओ ने मारा छापा