
Lucknow: उत्तर-प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र जारी है। इस दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगबबूला हो गए। एक तरफ योगी ने मुलायम सिंह यादव के “लड़कों से गलती हो जाती है” वाले बयान का जिक्र किया तो इसके पलटवार में अखिलेश ने चिन्मयानंदन को लेकर भी सवाल पूछ डाला। आज यूपी विधानसभा में खूब हो-हल्ला हुआ, दोनों पार्टी के विधायकों द्वारा जमकर जमकर नारेबाजी की गई।
शर्म तुम्हें करनी चाहिए-योगी
दरअसल सीएम योगी ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा मातृशक्ति की प्रतीक महिला राज्यपाल (आनंदीबेन पटेल) जब सदन को संबोधित कर रही थीं, उस समय नारे लगाना, उनको वापस जाने का कहना, असंसदीय व्यवहार करना कितना सही है? गेस्ट हाउस में घटी घटना “लड़कों से गलती हो जाती है” ऐसे ही तमाम वक्तव्य सामने आए थे। ये लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, ये आश्चर्यजनक स्थिति है। इस पर अखिलेश यादव ने रेप के आरोपी चिन्मयानंद का जिक्र करते हुए कहा, ”ये भी बताएं कि चिन्मयानंद किसका गुरु है? शर्म आनी चाहिए…” इतना सुनते ही सीएम योगी भड़क गए और जवाब में कहा कि शर्म तो तुम्हें आनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए।
माफिया को मिट्टी में मिला देंगे-योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में तीखे अंदाज में कहा कि एक तरफ आप अपराधियों को गले का हार पहनाऐंगे और दूसरी तरफ दोषारोपण भी करेंगे। योगी ने पूर्व सांसद अतिक अहमद का जिक्र करते हुए कहा कि जिस अतिक़ अहमद के ख़िलाफ़ पीड़ित परिवार ने मुक़दमा दर्ज कराया, वो समाजवादी पार्टी का पोषित माफ़िया है और इसी कमर को तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है। इसी सदन में मैं फिर कह रहा हूं, इस माफ़िया को मिट्टी में मिला देंगे।
उमेश पाल की हत्या का किया जिक्र
दरअसल शुक्रवार, 24 फरवरी को प्रयागराज में बसपा विधायक रहे राजू पाल के मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई। उनकी सुरक्षा में दो गनर भी थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है साथ ही पीड़ित परिवार की तरफ से अतिक अहमद पर भी मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस माफिया ने कल ये कृतज्ञ किया है वह माफिया उत्तर-प्रदेश के बाहर है और वह माफिया समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही बार-बार एमपी और एमएलए बना है।
ये भी पढ़ें: “नोटबंदी एक ऐतिहासिक बेवकूफी”, कांग्रेस का बीजेपी पर हल्ला बोल