Uttar Pradesh: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे

Representative image.

Share

भदोही: उत्तर प्रदेश पुलिस का 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, मुठभेड़ के दौरान लुटेरे के पैर में गोली लगी है। पुलिस प्रयागराज में हुई गोलीकांड के दृष्टिगत चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। गिरफ्तार घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है। वहीं एक साथी बदमाश भाग निकला है। बदमाशों ने एक पखवाड़े पूर्व भदोही के सुरियांवा इलाके में तमंचे के बल पर बीते दिनों ग्राहक सेवा केंद्र संचालिका से कथित 80 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था।

प्रयागराज में हुई घटना के बाद पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान दुर्गागंज क्षेत्र में दो बाइक सवारों को जब रोका गया तो वह रुके नहीं पुलिस उनका पीछा कर रही थी इसी दौरान सुरियावा थाना क्षेत्र के बसवापुर गांव में पुलिस ने जब बाइक सवारों को दोनों तरफ से घेर लिया तो उन्होंने पुलिस टीम की तरफ फायरिंग कर दी जिसमें सुरियावां थानाध्यक्ष की गाड़ी में गोली लगी है।

राजेश भारती, ASP भदोही

पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज क्षेत्र का रहने वाला सुनील सरोज घायल हुआ है। सुनील सरोज के पैर में गोली लगी है उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही 25 हजार का दूसरा इनामी राम पूजन सरोज मौके से फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है बताया जाता है कि बीते दिनों सुरियावां थाना क्षेत्र में एक ग्राहक सेवा केंद्र पर महिला संचालिका से बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट की थी जिस प्रकरण में पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी पुलिस ने बताया कि उस घटना में प्रयुक्त बाइक घायल बदमाश के कब्जे से बरामद की गई है वहीं एक तमंचा भी बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें : पूर्व विधायक विजय मिश्रा को राहत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुए दोषमुक्त