Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: 4 साल के मासूम बच्चे को नहीं मिला स्कूल में दाख़िला, अधिकारी ने मांगा जवाब

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के एक निजी विद्यालय में एडमिशन कराने गए 4 वर्ष के मासूम बच्चे का एडमिशन नहीं होने पर मासूम बच्चा जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचा। 4 वर्षीय बच्चे ने जिला अधिकारी से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से एडमिशन कराने की गुहार लगाई है।

युवराज पाण्डेय (छात्र)

कलेक्ट्रेट पहुंचकर बच्चे ने सीधे जिला अधिकारी कार्यालय का रुख किया। अपनी मांग ज्ञापन के माध्यम से पहुंचाया। 4 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ उसके अभिभावक भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। बच्चे ने कहा स्कूल में एडमिशन दिला दीजिए मुझे अभी पढ़ना है। 4 वर्षीय मासूम युवराज पांडे ने बताया कि स्कूल में एडमिशन की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी मुझे एडमिशन नहीं मिला है। तो मैं पढ़ नहीं पाऊंगा।

नीतीश कुमार सिंह (नगर मजिस्ट्रेट मऊ)

स्कूल में शिक्षकों के सभी सवालों के जवाब देने के बावजूद भी मुझे एडमिशन नहीं दिया गया जिस कारण मैं डीएम से मिलकर एडमिशन कराने की बात कहने यहां आया हूं। मुझे स्कूल में एडमिशन दिला दीजिए मुझे अभी पढ़ना है। नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि एक बच्चा अपने परिवार के साथ यहां आया था। उनकी शिकायत यह थी कि उनके बच्चे का साक्षात्कार फातिमा स्कूल के शिक्षकों द्वारा लिया गया, जिसमें मेरे बच्चे से सवाल पूछा गया और उसमें बच्चे द्वारा सभी सवालों का जवाब दे दिया गया।

इसके बावजूद भी मेरे बच्चे का चयन उस स्कूल में नहीं हुआ है और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। बच्चे के परिजनों को यह जानना है कि आखिर क्या कारण है जिनके वजह से उनके बच्चे का एडमिशन स्कूल में नहीं हो पाया। उन्होंने आगे बताया कि इसके संबंध में मेरे द्वारा विद्यालय को एक पत्र जारी किया है, जिसमें 2 दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगा गया है। आगे जो नियमानुसार होगा उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button