Uttar Pradesh

Aligarh Muslim University: मुस्लिम युवकों की हत्या, छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा, पढ़ें पूरा मामला

Uttar Pradesh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने हरियाणा के मंदसौर में हुई मुस्लिम युवकों की हत्या के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च निकालकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एवं प्रशासन को सौंपा, छात्रों ने मांग की है कि हत्यारों के खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही परिवार के 2 सदस्यों को सरकारी नौकरी और सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। प्रोटेस्ट निकालने वाले छात्रों ने सरकारों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हरियाणा राजस्थान के पढ़ने वाले छात्रों ने हरियाणा के मंदसौर में हुई मुस्लिम युवकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा छात्रों ने ज्ञापन में मांग की है कि जिस तरीके से पूरे देश के अंदर मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही हैं।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है इतना ही नहीं छात्रों का आरोप है कि जिस तरीके से हरियाणा के मंदसौर में दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जला दिया गया और उसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एएमयू के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति से मांग की है कि जिन लोगों की पूरे प्रकरण में लापरवाही देखने को मिल रही है उनके खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई की जाए।

उतना ही नहीं एएमयू के छात्रों का आरोप है कि पूरे देश के अंदर चुन-चुन कर मुसलमानों के साथ मोगली की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। छात्रों का कहना है कि अगर ऐसी घटनाओं पर जल्द लगाम नहीं लेने लगी तो वह उनके खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने हरियाणा सरकार मुर्दाबाद और राजस्थान सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए इतना ही नहीं छात्र नेता आरिफ त्यागी ने बाइट के दौरान अल्लाह हू अकबर की बात कही है।

मोहम्मद जैदी, एएमयू असिस्टेंट प्रॉक्टर

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रॉक्टर मोहम्मद जैदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा हरियाणा और राजस्थान में हुई घटनाओं के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी आर्थिक सहायता और सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button