UPSC Recruitment 2023: 73 सरकारी पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Credits: Google
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट कंट्रोलर और अन्य पदों के लिए वैकेंसी (UPSC Recruitment 2023) जारी की है। अगर आप इसके लिए ख़ुद को योग्य उम्मीदवार मानते हैं, तो आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2023 है। जानकारी के अनुसार, इस भर्ती अभियान में कुल 73 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
UPSC Recruitment 2023: इन पदों पर निकली है वैकेंसी
- फोरमैन (एरोनॉटिकल): 1 पद
- फोरमैन (केमिकल): 4 पद
- फोरमैन कंप्यूटर (आईटी): 2 पद
- फोरमैन (इलेक्ट्रिकल): 1 पद
- फोरमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स): 1 पद
- फोरमैन (धातुकर्म): 2 पद
- फोरमैन (टेक्सटाइल): 2 पद
- उप निदेशक: 12 पद
- सहायक नियंत्रक: 47 पद
- लेबर ऑफिसर: 1 पद
ध्यान रखें अगर आप ऊपर दी गई किसी भी वैकेंसी के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आपको बता दें कि अगर आप अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवार हैं, तो आपके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
उम्मीदवारों को upsconline.nic.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हैं।
- STEP 1: आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं
- STEP 2: advt 3/2013 के ‘विभिन्न पदों के लिए यूपीएससी भर्ती 2023’ लिंक पर क्लिक करें
- STEP 3: एक पीडीएफ ओपन होगी
- STEP 4: ‘अप्लाई ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें
- STEP 5: ये आपको आवेदन पत्र पर ले जाएगा
- STEP 6: सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें
- STEP 7: आवेदन पत्र पेश किया जाएगा
- STEP 8: यूपीएससी भर्ती 2023 आवेदन पत्र डाउनलोड करें