
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है, शिक्षा मत्रीं चंन्द्रशेखर ने रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है। जिसे बिहार की राजनिति में हंगामा मच गया है, इसके साथ ही देश भर के धर्माचार्यों के बीच भी भारी गुस्सा देखने को मिल रहा हैं।
हालांकि ऐसा पहली बार नही है। जब शिक्षा मंत्री ने कोई विवादित बयान दिया हो। प्रो. चंन्द्रशेखर, पहले भी कई बार अपने बयानो को लेकर चर्चा में रहें हैं।
पहले भी जब प्रो.चंद्रशेखर से बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर मॉडल की बात पूछी गई थी, तो उन्होनें कही था। कि केजरीवाल मॉडल की बहुत चर्चा है। केजरीवाल मॉडल को जाकर देखेंगे और बिहार में लागू करने की कोशिश करेंगे।
यह बात अलग है कि आज तक कभी केजरीवाल मॉडल को देखने नहीं गए। बता दें कि नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए, उन्होनें ये कहा कि रामचिरत मानस सामज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है। शिक्षा मंत्री यही नहीं थमें उन्होने मनुस्मृति को सामज में जहर बोने वाला ग्रंथ कह दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा संघ से जुड़े लोग समाज में नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं।