
लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है । लोहड़ी के दिन लोग एक साथ इकट्ठे होते हैं । अलाव जलाते हैं । ढोल बजाकर नाच-गाकर जश्न मनाते हैं । ऐसे में आप लोहड़ी के मौके पर अपनों को ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेज सकते हैं…
भांगड़ा – गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ।
हैप्पी लोहड़ी
पॉपकॉर्न के साथ, मूंगफली रेवड़ी की भरमार
दिल में खुशी और अपनों का ढेर सारा प्यार
मुबारक हो आप सभी को लोहड़ी का त्योहार।
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां।
त्योहार नहीं होता कोई भी अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मिलकर मनाया।
जैसे मिलता है गुड़ में तिल,
वैसे ही आप भी एक दूसरे के साथ जाओ घुल-मिल।
लोहड़ी की शुभकामनाएं।
गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार।
हैप्पी लोहड़ी
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा संदेश, आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूं
लोहड़ी की शुभकामनाएं
रब हर नजर से बचाए
आपको चांद सितारों से ज्यादा सजाए
आपको दुख क्या होता है ये कभी पता न चले
इस लोहड़ी में रब आपको इतना हंसाए
हैप्पी लोहड़ी