Uttarakhandबड़ी ख़बरराज्य

Joshimath Sinking: जोशीमठ संकट पर सीएम सचिव ने कहा, कम हुआ खतरा पुनर्वास पैकेज  का प्लान हो रहा तैयार

सीएम धामी के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इसमें जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि हर एक प्रभावित परिवार को डेढ़ लाख रुपये की अंतरिम राहत देने का फैसला किया गया है। इसमें से पचास हज़ार शिफ़्टिंग का खर्च है, और एक लाख मुआवज़ा एडवांस है।

स्थानिय लोगों की मांग है। कि न्यू टिहरी की तरह न्यू जोशीमठ बनाया जाए। मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि सभी के विचारों पर सुझाव जारी है। केंद्र की कई एजेंसियां जोशीमठ में आई आपदा की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 723 मकानो में दरार आ चुकी हैं। इसके बाद कई मकानो को तोड़ा जाना है।

इसमें कई होटल भी शामिल हैं। घरों और होटलों को तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगो का विरोध प्रर्दशन है। सीएम सचिव ने आगे बताया की 7 जनवरी के बाद दरारें बढ़ी नहीं हैं और जमीन से पानी का रिसाव भी लगातार कम हो  रहा है। खतरा भी कम होता दिख रहा है। उन्होंने आगे बताया कि घरों को तोड़ने के लिए मालिकों ने सहयोग की बात कही है।

Related Articles

Back to top button