Uttarakhandबड़ी ख़बरराज्य

उत्तराखंड: जोशीमठ में जमीन खिसकने से मंदिर धवस्त, दहशत के बीच पहला हादसा

जोशीमठ  पिछले कुछ समय से लगातार घरों में दरार की खबरें सामने आ रही है । अब इस तबाही की दहशत के बीच पहला हादसा हो गया है । दरअसल जोशीमठ में शुक्रवार शाम को एक मंदिर ढह गया ।

इस घटना में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है । अब इस हादसे के बाद लोगों में डर बैठ गया है ।

दरअसल उत्तराखंड के हिमालयी शहर जोशीमठ के सिंगधार वार्ड में शुक्रवार की शाम को एक मंदिर ढह गया । इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है ।

अधिकारियों के अनुसार स्थानीय लोगों ने कहा कि जब यह घटना हुई, तो उस वक्त मंदिर के भीतर कोई नहीं था, क्योंकि करीब 15 दिन पहले इसमें बड़ी दरार आने की घटना के बाद इसे खाली कर दिया गया था ।

अपको बता दे कि कई घरों में बड़ी दरारें आने के बाद करीब 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है । उनके अलावा 60 अन्य परिवारों को दूसरे स्थान पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button