Delhi NCRबड़ी ख़बरराज्यराष्ट्रीय

Weather Update: समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली में 2.8 डिग्री पहुंचा पारा

 उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे की वजह से हालात  बेहद खराब है । पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार में ठंड और कोहरे ने लोगों को कंपा दिया है।

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रहा । इस सीजन में अब तक का ये दिल्ली में सबसे कम तापमान है । मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग इलाके के लोधी रोड में इतना कम तापमान दर्ज हुआ है ।

इस बारे में मौसम विभाग ने बताया है कि अभी कुछ दिन तक हालात ऐसे ही रहने वाले है । मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कोहरे में कोई भी कमी नहीं होने वाली है । 

आपको बता दे कि पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब और यूपी की बात करें, तो इन राज्यों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है । घना कोहरा छाया हुआ है । वहीं राजस्थान के सीकर और अन्य इलाकों में भी कोहरे की वजह से सूरज तक नहीं निकला है।

बिहार और मध्यप्रदेश के इलाकों में भी ठंड का कहर जारी है। यहां भी तमाम इलाकों में घना और कहीं बहुत ज्यादा कोहरा छाया हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान से आने वाली ठंडी हवाएं इस कोहरे को और बढ़ा रही हैं।  वहीं अगले 4 या 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा ।

Related Articles

Back to top button