Shraddha Murder Case: आफताब पूनावाला ने किया जेल में अपने परिवार को मिलने से इनकार, जेल अधिकारियों से की ये डिमांड

दिल्ली के महरौली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर को मौत के घाट उतारने वाला आफताब पूनावाला इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है । आफताब को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है । दरअसल जेल अधिकारी के मुताबिक, आफताब ने अपने परिवार के सदस्यों से मिलने से इनकार कर दिया है ।
खबरों के मुताबिक जेल के एक अधिकारी ने बताया कि आफताब ने अभी तक जेल प्रशासन को परिवार या दोस्तों के नाम जमा नहीं किए हैं, जो जेल में उससे मिल सकते है । जेल मैनुअल के मुताबिक, हर कैदी को जेल के इंटरव्यू रूम में हफ्ते में दो बार अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों से मिलने की इजाजत होती है ।
जेल अधिकारियों ने कहा कि आफताब पूनावाला अपने आप में रहता है । उसने अपने सेल के साथियों से कहा है कि वह इस हफ्ते के आखिर में किसी से मिलने की उम्मीद कर रहा है । इतना तय है कि आफताब ने अभी तक जेल अधीक्षक को किसी का नाम नहीं सौंपा है । आफताब को दो कैदियों के साथ एक सेल में रखा गया है । उसके साथी कैदी, जिन पर चोरी का आरोप है । यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह खुद को नुकसान न पहुंचाए या किसी अन्य कैदी द्वारा उसपर हमला न किया जाए ।
आपको बता दे कि जेल अधीक्षक ने आफताब को मुलाक़ात और फोन इस्तेमाल के नियमों के बारे में जानकारी दी, लेकिन उसने किसी से मिलने या बात करने से इनकार कर दिया । जेल अधिकारी पूनावाला के व्यवहार से हैरान हैं क्योंकि वह अपने परिवार से फोन पर भी बात नहीं करता है । अधिकारियों के मुताबिक, वह केवल अपने वकील से बात करता है । पूनावाला ने जेल अधिकारियों से केवल उसे अंग्रेजी किताबें या उपन्यास मुहिआ कराने का अनुरोध किया है ।