
श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से जो हड्डियां बरामद की थीं, उनका DNA सैंपल श्रद्धा के पिता विकास वालकर के डीएनए से मैच हो गया है। पुलिस ने आरोपी आफताब के साथ महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में कई दिन तक तलाशी अभियान चलाया था, जहां से एक मानव जबड़ा, जांघ की हड्डी समेत शरीर के कुछ अन्य अंग बरामद हुए थे। बरामद हड्डियों को दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए CFSL (Central Forensic Science Laboratory) भेजा था। साथ में श्रद्धा के पिता का डीएनए सैम्पल भी सीएफएसल भेजा गया था। यह डीएनए रिपोर्ट पुलिस के लिए आरोपी को सजा दिलवाने में काफी अहम साबित होगी।
श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पहले ही अपना जुर्म कबूल चुका है कि उसने ही श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर उन्हें शहर में अलग-अलग स्थानों पर फेंका था और उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं है दक्षिण दिल्ली पुलिस ने आफताब को श्रद्धा की हत्या के आरोप में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था। वह अभी पुलिस गिरफ्त में है और तिहाड़ जेल में बंद है। सबूत जुटाने के लिए पुलिस आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करा चुकी है। टेस्ट के दौरान की गई पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। आफताब ने दोनों ही परीक्षणों में श्रद्धा की हत्या करने और उसके शव के कई टुकड़े करके जंगल में फेंकने की बात कबूल की है।