
गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग अब अंतिम चरण में है लेकिन बात करें रूक्षानों की तो भाजपा रिकॉर्ड जीत हासिल कर चुकी है। जीत के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल बना हुआ है। लोग नाचते गाते हुए मोदी के नारे लगा रहें हैं। वहीं गुजरात के जामनगर से भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने जीत हासिल की है।
रिवाबा ने चालीस हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की। जामनगर नॉर्थ में 16 राउंड की गिनती की बाद रिवाबा जडेजा को कुल 77630 वोट मिले। नतीजों से ये पता लग चुका है कि गुजरात में भाजपा के अलावा कोई भी पार्टी भाजपा के टक्कर में फिलहाल कोई नजर नहीं आ रहा है। वहीं जीत के बाद रिवाबा ने जबरदस्त रोड शो किया और सभी का धन्यवाद किया।