IND vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, अबतक का स्कोर 44-2

Share

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज ढाका में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत को एक विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसी के साथ बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतर चुकी है। वहीं लिटन दास और एनामुल हक ने पारी की शुरुआत की है। भारत के लिए पहला ओवर दीपक चाहर कर रहे हैं।

बांग्लादेश का स्कोर

भारतीय टीम आज इस मैच को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी। वहीं मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश की टीम को पहला झटका दिया है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एनामुल हक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं दो चौकों की मदद से नौ गेंद में 11 रन बनाए। अब कप्तान लिटन दास के साथ शंतो क्रीज पर हैं। तीन ओवर का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 44 रन है।