UP By Election: मैनपुरी में दोपहर तीन बजे तक 43.93 फीसदी पड़े वोट, बढ़ चढ़कर लोग ले रहें हिस्सा

Share

उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में उपचुनाव को लेकर मतदान का दौर जारी है। वहीं यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बता दें मतदान शाम छह बजे तक होगा। अगर बात की जाए फिलहाल वोटिंग की तो दोपहर 3 बजे तक मैनपरी में 43.93 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। खतौली विधानसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 40.2 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि रामपुर में 26.32 फीसदी मतदान हुआ है।

मैनपुरी में महिलाओं का खास उत्साह देखने को मिला। पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैनपुरी विधानसभा की बूथ संख्या 133 पर चुनाव कर्मचारी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। दरवाजा बंद करके खुद ही मशीन में वोट डाल रहे हैं। वोटरों के द्वारा शिकायत करने पर कह रहे हैं मशीन खराब है दूसरी मंगवा रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।