सूर्य कुमार यादव को इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दी बड़ी सलाह, जानें

भारतीय क्रिकेट में इस समय सूर्य कुमार यादव का बल्ला खूब रन उगल रहा है, लेकिन इसी कड़ी में सूर्य कुमार यादव को बड़ी सलाह दी है। आज हम आपको बताएंगे कि क्या सलाह दी है। रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को वनडे में बैटिंग को लेकर बड़ी बात बताते हुए कहा है कि ‘यह किसी के साथ भी हो सकता है। सूर्यकुमार यादव को यह सीखना चाहिए की टी20 फॉर्मेट के तुलना में वनडे ढाई गुना बड़ा होता है। यहां पर उन्हें बहुत ज्यादा बॉल खेलने को मिलेगी। वह वनडे में थोड़ा ज्यादा इंतजार कर सकते हैं। वह पारी के अंत में आकर विस्फोटक बैटिंग करते हैं। वनडे में 30-40 रन तक पहुंचने के लिए उसके पास पर्याप्त समय और गेंद मिलेगी’।
रवि ने आगे कहा कि ‘सूर्यकुमार यादव के केस में उसको खुद को थोड़ा समय देने की जरूरत है। कंडीशन्स को भी देखना होता है। कई बार आप भले ही अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हो पर आपको कंडीशन की रिस्पेक्ट करते हुए बल्लेबाजी करनी होती है। यह एक शानदार गेम है यह किसी के लिए इंतजार नहीं करता है’।