Mouni Roy Hot Look: पिंक कलर की बेहद टाइट ड्रेस में मौनी रॉय ने दिखाई अपनी अदाएं, फैंस हुए बेकाबू

Mouni Roy Hot Look
Share

Mouni Roy Hot Look: टीवी और बॉलीवुड में अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली मौनी रॉय हमेशा लाइमलाइट में रहती है. एक्ट्रेस बेहद स्लिम फिगर के साथ अक्सर ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। अपने खास अंदाज की तस्वीरें मौनी अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। टीवी पर नागिन बनकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली मौनी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार मौनी रॉय को फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था।

पिंक कलर की बेहद टाइट ड्रेस में मौनी रॉय ने दिखाई अपनी अदाएं

मौनी के लुक्स की आती है तो मौनी नंबर एक पर रहती हैं। साड़ी हो या लहंगा, मौनी केवल देसी लुक में ही कहर नहीं ढाती बल्कि बोल्ड आउटफिट में भी हसीना का गजब का अंदाज देखने को मिलता है। मौनी का लेटेस्ट लुक सामने आया है। जहां वो फोटोग्राफरों के कैमरे में कैद हुईं।

फैंस हुए बेकाबू

दरअसल, काम के सिलसिले में निकली मौनी रॉय ने मिडी ड्रेस पहन रखी थी। गुलाबी रंग की इस ड्रेस पर काले रंग के फूलों वाले प्रिंट थे। जबकि यू शेप नेकलाइन के साथ इस ड्रेस की नूडल्स स्लीव और बैकलेस डिजाइन इसे खास बना रही थी। वहीं इस ड्रेस की टाइट फिटिंग मौनी को हॉट लुक दे रही थी।