
आज फिर एक बार फिर भारत हार गया है। हालांकि की टी-20 के पहले मुकाबले में भारत जीत गया था और दो मैंचों में बारिश ने मैच में खलल डालने का काम किया था। आज भले ही भारत हार गया लेकिन एक बड़ा रिकार्ड भी कायम हुआ है।शुक्रवार को आई 80 रन की पारी श्रेयस की न्यूज़ीलैंड में लगातार चौथी 50 रन से अधिक रन की पारी है।
इससे पिछली तीनों पारियों में उन्होंने न्यूज़ीलैंड में वनडे खेलते हुए 103, 52 और 62 रन बनाए थे। लगातार इन तीन अर्धशतकीय पारियों के बाद उन्होंने अब 80 रन की पारी खेली है। अब आपको बता दें कि आखिर क्या है रिकार्ड, अब तक के क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के किसी दौरे पर लगातार चार मैचों में 50 के पार रन बनाए हों। हालांकि आज के मैच में भारत की बल्लेबाजी बहुत ही फीकी रही जिसका असर साफ दिख रहा है।