सीएम मान ने गुजरात में भरी हुंकार, कहा- AAP पार्टी करेगी गुजरात में राज

Share

गुजरात में जबसे विधानसभा चुनावों का शंखनाद बजा है तबसे मुकाबला कांटे की टक्कर का हो चला है। आप पार्टी भी गुजरात के रण में कूद चुकी है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुजरात में हुंकार भरते हुए कहा कि गुजरात के उधना के लोगों ने अपार सम्मान दिया है… आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का झुकाव इस बात का प्रमाण है कि हम गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे… आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद…

गुजरात के नवसारी में लोगों के जज्बे ने साबित कर दिया कि गुजरातियों ने बदलाव का मन बना लिया है… गुजरात एक नए सवेरे का इंतजार कर रहा है… जल्द ही गुजरात में बदलाव और ईमानदारी का नया सूरज उदय होगा… ज़िंदाबाद क्रांति…!