बड़ी ख़बरलाइफ़स्टाइल

Anti Tan Face Pack: बेसन के इस पैक से ऐक्ने की समस्या होगी दूर, निखार के लिए ऐसे बनाएं फेसपैक

Anti Tan Face Pack: रोजमर्रा की जिंदगी में चेहरे पर ऐक्ने और डार्कनेस तो आ ही जाती है। साथ ही चेहरे पर नैचुरल चीजें लगाने से न सिर्फ पैसे बचते हैं बल्कि केमिकल्स से भी बचाव होता है। बेसन एक ऐसा ही नैचुरल प्रोडक्ट है। यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है, पिगमेंटेशन घटाता है, दाग-धब्बे दूर करता है और स्किन में ग्लो भी लाता है। आप दही के साथ इसका फेसपैक बना सकते हैं इसके अलावा फेसवॉश के लिए भी बेसन बेस्ट ऑप्शन है।

बेसन के इस पैक से ऐक्ने की समस्या होगी दूर

अगर आपका काम धूल-मिट्टी में ज्यादा होता है तो ये फैसपैक आपके लिए कारगार साबित हो सकता है। बता दें कि बेसन चेहरे से धूल-मिट्टी हटाता है, टैनिंग कम करता है, रोएं हटाता है और स्किन से ऑइल कम करने के लिए भी बेस्ट है। यह एल्कालाइन नेचर का होता है तो इसके इस्तेमाल से स्किन का पीएच ठीक रहता है। वहीं अगर आप चेहरे से डार्क स्पॉट हटाना चाहते हैं तो इसमें एलोविरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगा लें।

निखार के लिए ऐसे बनाएं फेसपैक

अगर ऐक्ने की समस्या है तो बेसन में हल्दी मिलाकर लगाएं। हल्दी में ऐंटी बैक्टीरियल और ऐंटी इनफ्लेमटरी गुण होते हैं। ड्राई स्किन है तो बेसन में नारियल या ऑलिव ऑइल के साथ थोड़ा दूध से घोलकर उबटन बना लें। इसको चेहरे पर लगा छोड़ दें और गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। मॉइश्चराइजिंग के लिए बेसन में केला और शहद मिलाकर चेहरे पर 10-15 मिनट लगा छोड़ दें। चेहरे की स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button