नशे में धुत सिपाही ने होमगार्ड को मारा, चलाए-लात, घूंसे वीडियो हुआ वायरल

यूपी के जालौन रामपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस का आपस में भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल(Video viral) हो रहा है दरअसल नशे में धुत एक सिपाही ने बीच सड़क पर होमगार्ड पर जमकर लात, घूंसे की बौछार की। जिस वक्त दोनों पुलिस वाले आपस में भिड़ रहे थे तो राह पर चलने वाले लोग उनका वीडियो बना रहे थे। इसके बाद राहगीरों ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो गया।
घटना के बाद होमगार्ड ने लगाई न्याय की गुहार
घटना के बाद होमगार्ड ने न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद SP रवि कुमार ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर किया जिसके बाद SP रवि कुमार ने एक्शन लेते हुए मारपीट करने वाले सिपाही को को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। वहीं होमगार्ड की रिपोर्ट कमांडेंट को दे दी है। मामला 28 अगस्त का बताया जा रहा है।
सिपाही और होमगार्ड में जमकर बजे लात, घूंसे
जैसा कि वीडियो में आप देख सकते हैं कि नशे की हालत में सिपाही होमगार्ड को जमकर लात, घूंसे और जूतों की बौछार कर रहा है। सिपाही का नाम धर्मवीर सिंह और होमगार्ड का नाम सुनील कुमार है। पहले दोनों लोग आपस में एक दूसरे के बाल पकड़ते हैं और फिर दोनों एक दूसरे का गला दबाते हैं । इस घटना को देखकर आस-पास के लोग सिपाही और होमगार्ड को छुड़वाने आते हैं लेकिन सिपाही धर्मवीर सिंह उसको धक्का दे देता है। उसके बाद धर्मवीर होमगार्ड सुनील कुमार को लात मारता है। लात मारते ही धर्मवीर भी गिर जाता है।
फिर वो उठकर सुनील कुमार के ऊपर बैठ जाता है और उसके मुंह पर घूंसे और थप्पड़ मारने लगता है। दोनों मारपीट करते-करते जंगल की ओर चले जाते हैं। करीब 30 मिनट तक दोनों के बीच मारपीट चली। सड़क से जा रहे राहगीरों ने पुलिस कर्मियों की लड़ाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद देखते ही देखते ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।