बड़ी ख़बर

इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, बीच रास्ते से हुई वापसी

एक बार फिर से इंदिगो फ्लाईट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दिल्ली से उदयपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से विमान को बीच रास्ते से ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए)  के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडिगो का एक विमान इंजन में कंपन की वजह से गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। विमान उदयपुर जा रहा था। डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू कर दी है।कैसे हुई घटना?

कई बार हो चुके ऐसे मामले?

इस तरह यह एक दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है, जब कोई विमान तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर लौट आया। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से उदयपुर के लिए इंडिगो की एक उड़ान के दौरान ए-320 नियो विमान के इंजन-2 में कंपन का पता चला। इके बाद विमान को सुरक्षित दिल्ली में उतरा गया। घटना पर इंडिगो के बयान का इंतजार है।इससे पहले दिन में स्पाइसजेट का एक विमान “ऑटोपायलट” फॉल्ट की वजह से बीच में ही लौट आया था। 89 यात्रियों को लेकर विमान राष्ट्रीय राजधानी से नासिक के लिए रवाना हुआ था। इस घटना की जांच डीजीसीए भी करेगा।

Related Articles

Back to top button