
नीट 2022 परीक्षा दे चुके लाखों स्टूडेंट्स बेसब्री से नीट आंसर-की (NEET 2022 Answer Key) का इंतजार कर रहे हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा के 17 जुलाई 2022 को आयोजन के 45 दिन बाद प्रोविजिनल नीट यूजी आंसर-की आज जारी किए जाने हैं। नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर-की को लेकर अपडेट दिया जा चुका है। आंसर-की के जारी होने के बाद उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें नीट आंसर-की पहले कल जारी होने वाला थी लेकिन कुछ वजहों से यह जारी नहीं हो सकी। लेकिन उम्मीदवारों की बड़ी संख्या 18 लाख के चलते अपलोडिंग में हुई देरी से परिणाम बुधवार को दोपहर 12.15 बजे तक जारी किए जाने के अपडेट दिए गए थे। हालांकि, एनटीए ने अभी तक आंसर-की जारी नहीं किए हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर छात्र लगातार नीट आंसर-की ( NEET 2022 answer key) जारी करने की मांग कर रहे हैं। करीब 18 लाख स्टूडेंट्स इसका इंतजार है। आंसर-की के साथ ही नीट ओएमआर आंसर शीट ( NEET OMR answer sheet) और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट (NEET recorded response sheet) भी जारी होगी।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से NEET UG 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को किया गया था। परीक्षा देश और विदेश के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित 500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस बार नीट यूजी परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
कैसे करें चेक
पहले उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करें और फिर नये फेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि व अन्य विवरण भरकर सबमिट करें। इस प्रकॉर लॉग-इन के बाद अनौपचारिक उत्तर कुंजी, ओएमआर शीट और मार्क किए गए उत्तरों की शीट डाउनलोड कर सकेंगे।