
आज देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। 31 अगस्त को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है। इस चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि आज के ही दिन गणेश भगवान ने दोपहर के समय जन्म लिया था। ऐसे में अनंत चौदस तक 10 दिनों का उत्सव मनाया जाता है। लोग इस दिन घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और पूजा-अर्चना शुरू की जाती है। महापर्व की इस अवधि में गणेश भगवान की पूजा करने से हर संकट दूर हो जाता है और श्रद्धालुओं को मनचाहा वरदान भी मिलता है। तो आज गणेश चतुर्थी के खास अवसर पर जानें गणपति बप्पा को घर लाने का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त
भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ – 30 अगस्त, दोपहर 3.34 मिनट से
भाद्रपद के शुक्ल की चतुर्थी तिथि का समापन – 31 अगस्त, दोपहर 3.23 मिनट पर
गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये खास योग
- रवि योग- सुबह 6 बजकर 23 मिनट से 01 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक
- विजय मुहूर्त- रात 12 बजकर 44 मिनट से रात 3 बजकर 34 मिनट तक है
- निशिता मुहूर्त- 1 सितंबर को सुबह 12 बजकर 16 मिनट से 1 बजकर 02 मिनट तक है
इस वर्ष गणेश चर्तुथी (Ganesh Chaturthi) पर शुक्ल और रवियोग। उन्होंने बताया कि रवियोग किसी पूजा की पूर्ण फल की प्राप्ति यानी सिद्धि मिलती है। ऐसा योग पिछले 300 सालों में बना है। गणेश पुराण में बताया गया है कि गणेश का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को दिन के समय हुआ था। उस दिन शुभ दिवस बुधवार था। इस साल भी कुछ ऐसा ही संयोग बन रहा है। इस साल भी भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि बुधवार को को दिन के समय रहेगी।