BPSC की 66वीं परीक्षा में इंजीनियरिंग सेवा के छात्रों का दबदबा, यहां देखें टॉपर रैंक लिस्ट

BPSC 66th Result
Share

BPSC 66th Result 2022: बुधवार की देर रात बीपीएसपी ने रिजल्ट जारी कर दिया है। बीपीएससी की 66वीं परीक्षा (BPSC 66th Result) में बीटेक वाले छात्रों ने कमाल कर दिखाया है। बिहार लोक सेवा आयोग की 66वें एग्जाम में वैशाली के रहने वाले सुधीर कुमार बीपीएससी के टॉपर बने हैं। वहीं, अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेकंड टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर बने हैं। पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार फोर्थ टॉपर और पटना के विनय कुमार रंजन फिफ्थ टॉपर बने हैं। अभ्यर्थी बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि टॉप 10 में अधिकतर छात्र बीटेक वाले हैं।

BPSC की 66वीं परीक्षा में इंजीनियरिंग सेवा के छात्रों का दबदबा

वहीं बताते चलें BPSC की 65वीं के रिजल्ट में भी टॉप टेन में अभ्यर्थी बीटेक वाले ही थे। टॉपर सुधीर ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई 2019में पूरी की। दूसरी रैंक लाने वाले अंकित कुमार (BPSC 66th Result) आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक किया है। औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव ने 2016 में आईआईटी गुवाहाटी से कम्प्यूटर साइंस से पढ़ाई की। विनय कुमार रंजन आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया है। इंजीनियरिंग सेवा के छात्रों का झुकाव सिविल सेवाओं की परीक्षाओं के प्रति बढ़ा है।

यहां देखें टॉपर रैंक लिस्ट

रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली

रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा

रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया

रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद

रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना

रैंक 6-मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद

रैंक 7-  विनय कुमार रंजन, पटना

रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण

रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर

रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल

बीपीएससी की लिखित परीक्षा (BPSC 66th Result) में कुल 1838 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे। लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 18.05.2022 से 22.06.2022 तक , दिनांक 05.07.2022 एवं दिनांक 18.07.2022 को कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया गया। इंटरव्यू में कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए एवं 70 अनुपस्थित रहे। कुल 689 रिक्तियों के विरूद्ध संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की गई। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 689 पदों पर नियुक्तियां होनी है। आयोग के अनुसार, 689 रिक्तियों के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। 34 DSP समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी किया गया है।

अन्य खबरें