बड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

Sanjay Raut Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे संजय राउत,18 घंटे लंबी पूछताछ,आधी रात में गिरफ्तारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार (Sanjay Raut Arrested) कर लिया है। इससे पहले कल दिन भर उनसे पूछताछ चलती रही।रात 12.30 बजे उन्हें गिरफ्तार किया गया। संजय राउत के घर से ED को 11.5 लाख रुपए मिले हैं।

ED संजय राउत से उन पैसों की जानकारी मांग रही है कि आखिर ये पैसे किसके है और कहां से आए हैं? इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। संजय राउत के घर से इसके अलावा कई अहम दस्तावेज भी जब्त किया गया है, जो कि पात्रा चॉल जुड़े है।

ED संजय राउत से डरती है- सुनील राउत

संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में भाई सुनील राउत ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ईडी संजय राउत से डरती है, इसलिए गिरफ्तार कर लिया है। सुनील ने कहा कि कि फर्जी दस्तावेज के सहारे संजय राउत को पात्रा चॉल से जोड़ने की कोशिश हो रही है। जो भी पैसा (10 लाख) मिला है, वो शिवसैनिकों के अयोध्या दौरे का था।

लगभग 18 घंटे चली पूछताछ

ईडी के अधिकारी सीआईएसएफ के कर्मियों के साथ रविवार सुबह 7 बजे राउत के भांडुप उपनगर स्थित आवास ‘मैत्री’ पहुंचे और छापेमारी शुरू की। इससे पहले, ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे, उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था। 7 बजकर 15 मिनट पर पूछताछ शुरु हुई और शाम 4 बजकर 40 मिनट पर संजय राउत हिरासत में लिए गए। उनसे 17 घंटे और 40 मिनट तक पूछताछ हुई। देर रात 12 बजकर 40 मिनट पर संजय राउत को गिरफ्तार Sanjay Raut Arrested कर लिया गया।

फिलहाल, संजय राउत को सोमवार दोपहर लंच के बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं ईडी के सीनियर ऑफिसर भी देर रात दिल्ली से मुंबई पहुंच गए हैं। संजय राउत से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/sanjay-raut-sanjay-raut-in-the-clutches-of-ed/

Related Articles

Back to top button