विदेश

International Friendship Day 2022: जानें पहली बार कब मनाया गया था ‘अंतराष्ट्रीय Friendship Day’?

यूं तो फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है लेकिन सोशल मीडिया पर आज यानी 30 जुलाई 2022 का दिन फ्रेंडशिप डे के तौर पर काफी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day 2022) 30 जुलाई को सेलिब्रेट किया जाता है। हालांकि, भारत समेत कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। ओहायो के ओर्बलिन में 8 अप्रैल को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

International Friendship Day का इतिहास 

इंटरनेशनल फैंडशिप डे सबसे पहले 1958 में पैराग्वे में मनाया गया था। लेकिन इस यादगार दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक- जॉयस हॉल ने 1930 मे की थी। उन्होंने दोस्तों के लिए एक स्पेशल डे के तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए इंटरनेशनल फ्रैंडशिप डे का विचार प्रस्तावित किया था। हालांकि आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय फ्रैंडशिप डे को मनाने की शुरुआत साल 2011 से हुई थी।

Friendship Day कैसे मनाया जाता है

इस साल भारत में फ्रेंडिशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा। ये दिन हर साल दोस्तों के साथ उपहारों के आदान-प्रदान और एक दूसरे के साथ आउटिंग की योजना के साथ मनाया जाता है। भारत में, लोग एक दूसरे को रंगीन दोस्ती के बैंड और फूल देकर इस दिन को मनाते हैं।

अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को विश करना चाहते हैं तो इस खास अंदाज में विश करें

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता का खून का रिवाज से बंधा,
फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त।।
Happy Friendship Day

वो स्कूल वाली मस्ती, वो कॉलेज वाली आवारगी आओ फिर से करते हैं
बचपन की वो मासूमियत जीवन में फिर से भरते हैं
कहां खो गए वो बेफिक्री वाले दिन
मिलें ना मिलें दोस्त पर हम हर पल तुम्हें याद करते हैं।
Happy Friendship Day 2022

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
Happy Friendship Day

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/lifestyle/health-news/why-is-world-chocolate-day-special-know-the-benefits-of-eating-chocolate/

Related Articles

Back to top button