UP में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की नई लिस्ट जारी, नहीं दिखा रेट में कोई बदलाव

Share

UP Petrol Diesel Price Today 12 July: देशभर में पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर अकसर जनता के मन में महंगाई को लेकर सवाल खड़े हो जाते है। वैसे में आज देशभर के अंदर पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी हो गए हैं। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार अभी इनके दामों में कोई बदलाव तो नहीं देखने को मिला है। अगर हम बात करे यूपी की तो यहां के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की रेट को लेकर लोगों के मन में काफी चिंता हो गई थी की कहीं फिर से इनके दामों में उछाल तो देखने को नहीं न मिला है। तो आइए नजर डालते है कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज तेल कंपनीयों द्वारा जारी रेट में कहां पर क्या कीमत है पेट्रोल-डीजल की।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में द्रोपदी मुर्मू को उद्धव ठाकरे की शिवसेना देगी समर्थन

यूपी के अन्य शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

बता दें तेल कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, प्रयागराज, आगरा में रेट कल जैसे ही हैं। यूपी के इन शहरों में आज यानी 12 जुलाई रविवार को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के प्रति लीटर/किलोग्राम के दाम देख सकते हैं। तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। तो वहीं महादेव की नगरी वाराणसी में पेट्रोल 97.39 और डीजल 90.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर है।

इसी के साथ पेट्रोल-डीजल की कीमत मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है। साथ ही कानपुर में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। यही गोरखपुर में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.90 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.85 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा होने के बाद अब गैस 1,115 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी, देवभूमि में जल्द बनेगी फिल्म सिटी

अन्य खबरें