बरेली: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

Share

सुभाषनगर थाना क्षेत्र में 2 जून को हुई संजय गुप्ता की हत्या (Wife Murder Husband In Bareilly) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

Wife Murder Husband In Bareilly
Share

बरेली: सुभाषनगर थाना क्षेत्र में 2 जून को हुई संजय गुप्ता की हत्या (Wife Murder Husband In Bareilly) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने संजय की हत्या के मामले में संजय की पत्नी ज्योति और उसके प्रेमी अब्बास को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ज्योति का पति संजय उस पर शक किया करता था जिसके चलते वह उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। इस बात से तंग होकर संजय की पत्नी ज्योति ने अपने प्रेमी अब्बास के साथ मिलकर संजय की हत्या की योजना बनाई और 1 जून को ज्योति ने संजय को नशीली गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया और संजय की गला दबाकर हत्या कर दी।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

सुभाषनगर पुलिस के मुताबिक संजय की हत्या (Wife Murder Husband In Bareilly) में नामजद वांछित अभियुक्ता ज्योति पत्नी स्व0 संजय गुप्ता नि० वैष्णोंधाम कालोनी निकट बीडीए कॉलोनी थाना सुभाषनगर बरेली व जांच के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त अब्बास पुत्र मो० मियां नि० बिहारीपुर किशोर बाजार थाना कोतवाली जनपद बरेली को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक वादी के साले संजय गुप्ता उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र स्व. बाबूराम गुप्ता नि० वैष्णोंधाम कालोनी निकट बीडीए कालोनी थाना सुभाषनगर जनपद बरेली की जौहरी लाल पुत्र कल्याण के मकान में हत्या कर देने के सम्बन्ध में 2 जून को थाना सुभाषनगर थाने पर एक मुकदमा दर्द हुआ था।

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

विवेचना के दौरान गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों (Wife Murder Husband In Bareilly) से पूछताछ पर पता चला कि अभियुक्ता ज्योति का पति संजय गुप्ता बेवजह शक के आधार पर मारता पीटता था। इसलिए ज्योति के अवैध सम्बन्ध बिहारीपुर किशोर बाजार के रहने वाले अब्बास से हो गये। वह अपने पति से तंग आकर 17 नवम्बर 2021 को अब्बास के साथ भाग गयी थी। जिसकी रिपोर्ट संजय गुप्ता ने थाना कोतवाली में लिखाई थी। कुछ दिनों बाद ज्योति वापस घर आ गयी और आपस में समझौता हो गया लेकिन बाद में ज्योति और अब्बास के बीच प्रेम सम्बन्ध अधिक मजबूत हो गये और आपस में फिर से मिलने लगे।

Read Also:- Kanpur Violence Update: पोस्टर चस्पा करने के बाद पत्थरबाज़ों में दिखा पुलिस का खौफ, आरोपी ने थाने में किया सरेंडर