पीएम मोदी कल गुजरात में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Share

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल गुजरात के आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों (farmers) को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि इस सम्‍मेलन के दौरान प्राकृतिक खेती पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा।

दरअसल, इस सम्मेलन में किसानों को कई तरह की प्राकृतिक खेती के तरीके अपनाने की जानकारी दी जाएगी जिससे वे उनका लाभ उठा सकें। उधर, गुजरात सरकार (gujarat government) प्राकृतिक खेती पर ध्यान केंद्रित करते हुए कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रही है।

जानकारी के अनुसार इस महीने की 14 से 16 तारीख तक यानी तीन दिनों के लिए इस शिखर सम्मेलन को आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें करीब पांच हजार से ज्यादा किसान हिस्सा ले रहे है जो इस शिखर सम्मेलन के दौरान उपस्थित रहेंगे। जबकि केंद्र सरकार ने कृषि के तमाम तरीकों बदलाव लाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई उपाय शुरू कर दिए है ।