तमिलनाडु और पुडुचेरी में जारी भारी बारिश के चलते सभी स्कूल और कॉलेज आज और कल के हुए बंद, जारी किया रेड अलर्ट

नई दिल्लीः दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और आसपास के अनेक इलाकों में एक नया निम्न वायुदाब क्षेत्र बन गया है। जिसके कारण केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के पुडुचेरी और कराईकल जिले में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है।
बता दें कि कल मौसम विभाग ने चेन्नई में जानकारी देते हुए बताया था कि इसके गुरुवार तक उत्तरी तमिलनाडु तट पर पहुंचने की संभावना है। जबकि इसी संभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य में तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल तीन दिनों से जारी भारी बारिश के कारण वहां के सभी स्कूलों और कॉलेजों को आज और कल के लिए बंद कर दिया गया है। इसके प्रभाव से तमिलनाडु के डेल्टा क्षेत्र के जिलों और रामनाथपुरम और पुडुचेरी के कराईक्कल क्षेत्र में तेज वर्षा होने की आशंका व्यक्त की है।
मौसम विभाग से मिली जानकरी के मुताबिक, राज्य के छह दक्षिणी जिलों और चेन्नई समेत नौ उत्तरी और मध्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही राज्य में राहत और वचाव के सभी युद्धस्तर पर किए जा रहे है।