उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- अब साफ रहेगा मौसम

उत्तराखंडः राज्य कई इलाकों में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। जिसका सबसे ज्यादा असर उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में देखने को मिला है। जहां अब तक प्रकृति की तबाही से 47 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं दोसरी ओर मूसलाधार बारिश से कई मकान ढह गए तो कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। इसके अलावा भुस्खलन की वजह से सड़कें और हाइवे बंद कर दिए गए थे। कल शाम नैनीताल से संपर्क बहाल कर दिया गया।
राज्य में फिलहाल तीन दिन तक कहर बरपाने के बाद अब राहत की खबर है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज से उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा। साथ ही मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया है।
मालूम हो कि डीआईजी निलेश आनंद भारने ने बताया है कि कुमाऊं क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 42 से अधिक हो गई है। जबकि 42 मौतों में से 28 लोग नैनीताल जिले में मारे गए है। उन्होंने जानकारी दी है कि 6-6 लोगों की मौत अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में, एक-एक की मौत पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले में हुई है।