‘धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत हत्या थी’- CBI

Share

राची: जज उत्तम आनंद की मौत पर सीबीआई ने उनकी हत्या होने का खुलासा किया है।

धनबाद में जज रहे उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच कर रही CBI ने झारखंड हाई कोर्ट को गुरुवार को बताया कि इस केस में गिरफ़्तार ऑटोरिक्शा चालक ने जानबूझ कर अपनी गाड़ी से उन्हें धक्का मारा था।

सीबीआई ने हाई कोर्ट के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया कि इस साज़िश में शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।

49 वर्षीय हाईकोर्ट जज उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के पास जॉगिंग के लिए निकले थे तभी एक बड़ी ऑटोरिक्शा ने उन्हें कथित तौर से टक्कर मारी थी।

सीबीआई के ज़ोनल डायरेक्टर शरद अग्रवाल ने कोर्ट में दायर की गई रिपोर्ट में बताया है कि उनकी मौत दुर्घटना नहीं है।

शरद अग्रवाल ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ को आगे जानकारी दी कि सीबीआई के अधिकारी इस घटना के पीछे के सच का पता लगाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं।

इस पर बेंच ने कहा, “इस केस ने न्यायपालिका के मनोबल को काफी नुकसान पहुंचाया है, न्यायपालिका को हिलाकर रख दिया है। जांच समय से हो, ये ज़रूरी है। क्योंकि जांच में जितना ज़्यादा वक़्त लगेगा, सच का सामने आना उतना ही मुश्किल होता जाएगा।”

यहां भी पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट ने जज उत्तम आनंद की मौत की जांच जल्द शुरू करने के आदेश दिए

यहां भी पढ़ें: धनबाद जज हत्याकांड मामले में कोर्ट ने कहा- ‘FSL में जांच की सुविधा न होना चिंताजनक, निदेशक और गृह सचिव को हाजिर होने के दिए आदेश’