Madhya PradeshOther Statesबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

आज मेरा सौभाग्य है, जो स्मारक बनाने का मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया, उसकी नींव मेरे हाथों से पड़ रही: अमित शाह

मध्यप्रदेश: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस कार्यक्रम में संबोधन। शाह ने कहा कि 1857 को शुरू हुई हमारी आजादी की क्रांति की लड़ाई 15 अगस्त 1947 को समाप्त हुई। तबसे आज तक 75 वर्ष तक इस देश को अलग अलग समय पर अलग अलग लोगों ने आगे बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये संकल्प लिया है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे : शाह

शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये संकल्प लिया है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे और देश के गुमनाम महानुभावों के बलिदान को, उनकी स्मृतियों को पुनर्जीवित करेंगे, क्योंकि इतिहास उनका नाम नहीं लिखा गया। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में जनजातीय नायकों के जीवन पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का भी जायज़ा लिया।

आगे उन्होनें कहा कि देश भर में कईं जिलों में, कईं प्रदेशों में ऐसे अनेकानेक वीर बलिदानी है, जिनको इतिहास में स्थान नहीं मिला, उचित सम्मान नहीं मिला। काल उसको भुला सकता है क्या? उनके बलिदान को हम भुला देंगे क्या? जब मुझे ये ज्ञात हुआ कि राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह जी ने देश के लिए बलिदान दिया, तो मेरे मन में उत्सुकता थी कि एक कविता के कारण किसी को तोप से सामने बांधकर कैसे उड़ाया जा सकता है। आज मेरा सौभाग्य है कि उनका जो स्मारक बनाने का मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है, उसकी नींव मेरे हाथों से पड़ रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जबलपुर में वीर बलिदानी राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button