Other States

असम के जोरहाट जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई नाव से अब तक 87 यात्रियों को बचाया गया, 2 लापता

नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिंमत बिस्वा सरमा (Himmat Biswa Sarma) ने आज जोरहाट जिले (Jorhat District) में हुई एक दुर्घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने वहां चल रहे राहत और वचाव कार्य का जायजा लिया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने बताया है कि अब तक 87 यात्रियों को बचा लिया गया है जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि कल हुए इस हादसे में एक की मौत हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने जोरहाट पुलिस से इस घटना के लिए आपराधिक मामला दर्ज करने को कहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सरमा ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब से एक इंजन वाली नाव को संचालित नहीं करने दिया जाएगा।

मालूम हो कि, मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि नाव में डबल इंजन लगाने के लिए सरकार निजी ऑपरेटरों को 75 फीसदी सब्सिडी और 25 फीसदी कर्ज देगी। आगे मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि जोरहाट और माजुली को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित ब्रह्मपुत्र पुल पर डिजाइन की मंजूरी मिलने के बाद नवंबर से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. यह निर्माण चार साल में पूरा होगा।

Related Articles

Back to top button