राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक दी गई 58 करोड़ से अधिक खुराक, ठीक होने की दर 97.54 प्रतिशत

Share

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (COVID-19) के मामले तेजी से घट रहे है। वहीं, अब तक देशभर में एंटी-कोविड टीकों (Anti-Covid Vaccines) की संख्या 58 करोड़ को पार कर चुकी है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया है कि अब तक 45 करोड़ से अधिक लोगों को पहली बार टीका लगाया जा चुका है। इसके अलावा कुल 13 करोड़ से ज्यादा लोगों दूसरा टीका लगवा चुके है।

मालूम हो कि, इस साल के 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका (Vaccination) लगाने का चरण आरंभ हुआ था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार, देशभर में कोरोना (COVID-19) से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97 दशमलव पांच-चार प्रतिशत हो गई है।

12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए एंटी-कोविड वैक्सीन

बता दें कि, देश में 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए एंटी-कोविड वैक्सीन (Anti-Covid Vaccines) को मंजूरी मिल गई है। दरअसल, केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organization) ने देश में इस आयु वर्ग के बच्‍चों के लिए कैडिला हेल्थकेयर की डीएनए आधारित कोविड वैक्सीन- जायकोव-डी (Covid Vaccine- ZyCoV-D) के आपात उपयोग की अनुमति दे दी है। साथ ही इस वैक्सीन की तीन डोज दी जाएंगी। जबकि पहली डोज देने के बाद 28वें दिन दूसरी और 56वें दिन तीसरी डोज दी जाएगी।