Bihar Crime News: पांच साल के मासूम की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से फाड़ा पेट

Share

Bihar Crime News: पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां बुधवार को एक पांच साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई है. मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर (रामलालपुर) गांव का है. बता दें कि बच्चे की हत्या धारदार हथियार से पेट फाड़कर की गई है. इसके बाद शव को करीब 250 गज की दूरी पर झाड़ी में फेंक दिया गया. बच्चे की पहचान रामलालपुर निवासी पवन कुमार के पुत्र के तौर पर हुई है.

अब तक पता नहीं चल पाया हत्या का कारण

इस निर्मम हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या किसी धारदार हथियार से करके घर के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया है. मामले के सम्बन्ध में घटनास्थल पर शाहजहांपुर पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची. शाहजहांपुर के थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गांव वाले चुप्पी साधे हैं. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. एफएसएल व श्वान दस्ते ने घटनास्थल छानबीन कर साक्ष्यों को एकत्रित किया है. बताया जा रहा है कि बादल कुमार बुधवार सुबह गांव की ही एक दुकान से चॉकलेट खरीदने के लिए घर से निकला था. काफी देर तक जब वह वह घर नहीं लौटा तो उसकी दादी उसे ढूंढने के लिए निकली.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार ने पांच राज्यों के हालिया चुनावों में खर्च किया जनता का पैसा : एचडी देवगौड़ा

खून से लथपथ मिला था मासूम

जानकारी के मुताबिक बच्चे की परिजनों ने घर के समीप झाड़ियों के पास देखा, तो बच्चा खून से लथपथ गिरा पड़ा था. इसके बाद तत्काल उसे दनियावां सीएचसी लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया, वहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें