2023 Car Launch: नए साल में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, लिस्ट में शामिल हैं ये बड़े नाम

2022 में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हुई । इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड सभी तरह की कारें मार्केट में उतारी गई । अब कार कंपन्नियां नई गाड़िया लाने की तैयारी में है ।
जीहां साल 2023 में कई नई गाड़ियां मार्केट में आने वाली है । ऐसे में आइये जानते हैं वो कौन-कौन सी कारें है, जो अगले साल इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकती हैं।
अगले साल लॉन्च होने वाली गाड़ियां
- मारुति बलेनो क्रॉस
- मारुति जिम्नी लाइफस्टाइल
- टोयोटा एसयूवी कूपे
- महिंद्रा थार 5 डोर
- महिंद्रा एक्सयूवी400
- टाटा सफारी/ टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
- हुंडई Ai3
- हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
- किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट
- होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी
ये बात बिल्कुल पक्की है कि मारुति सुजुकी 2023 में भारतीय बाजार में दो बिल्कुल नई एसयूवी लॉन्च करने जा रहा है । कंपनी जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में नई एसयूवी कूप, कोडनेम वाईटीबी और 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी पेश करने जा रही है । जबकि YTB के अप्रैल 2023 तक लॉन्च होने की उम्मीद है, जिम्नी 2023 के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी ।