ऑटोबड़ी ख़बर

2023 Car Launch: नए साल में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, लिस्ट में शामिल हैं ये बड़े नाम

2022 में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हुई । इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड सभी तरह की कारें मार्केट में उतारी गई । अब कार कंपन्नियां नई गाड़िया लाने की तैयारी में है ।

जीहां साल 2023 में कई नई गाड़ियां मार्केट में आने वाली है । ऐसे में आइये जानते हैं वो कौन-कौन सी कारें है, जो अगले साल इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकती हैं।

अगले साल लॉन्च होने वाली गाड़ियां

  1. मारुति बलेनो क्रॉस
  2. मारुति जिम्नी लाइफस्टाइल
  3. टोयोटा एसयूवी कूपे
  4. महिंद्रा थार 5 डोर
  5. महिंद्रा एक्सयूवी400
  6. टाटा सफारी/ टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
  7. हुंडई Ai3
  8. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
  9. किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट
  10. होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी

ये बात बिल्कुल पक्की है कि मारुति सुजुकी 2023 में भारतीय बाजार में दो बिल्कुल नई एसयूवी लॉन्च करने जा रहा है । कंपनी जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में नई एसयूवी कूप, कोडनेम वाईटीबी और 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी पेश करने जा रही है । जबकि YTB के अप्रैल 2023 तक लॉन्च होने की उम्मीद है, जिम्नी 2023 के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी ।

Related Articles

Back to top button