यूपी: विधानसभा सचिवालय में अब जींस और टी-शर्ट पहनने पर लगी रोक, जारी हुआ आदेश

लखनऊ। यूपी में एक नया फ़रमान जारी हुआ है जिसके तहत अब कर्मचारियों को शालीन कपड़े पहनकर ऑफिस आने की बात कही जा रही है। जी हां, यूपी विधानसभा सचिवालय में काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारी अब जींस, टी-शर्ट पहनकर ऑफिस नहीं जा पाएंगे। ऐसे कपड़े पहनकर ऑफिस आने पर अब पाबंदी लगा दी गई है।
बता दें कि विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र ने इसको लेकर आदेश जारी किए है। आदेश में यह कहा गया है कि सचिवालय की गरिमा को देखते हुए ही अधिकारी और कर्मचारी कपड़े पहनेंगे और ऑफिस आएंगे। वहीं इस आदेश का सभी अधिकारी और कर्मचारी से सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है।