राजधानी में कल से खुल रहे हैं स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दर्शकों को जाने की अनुमति फिलहाल नहीं

Share

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली अब सानन्य होने लगी है। राजधानी में ‘कोरोना अनलॉक’ की प्रक्रिया जारी है। अनलॉक की प्रक्रिया के मद्देनजर प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। इसी के तहत अब सोमवार से स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की अनुमति दी गई है।

हालांकि, फिलहाल दर्शकों को यहां पर जाने की अनुमति नहीं होगी।

ज्यादा जानकारी के मुताबिक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश में सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, सामाजिक/राजनीतिक रैली, ऑडिटोरियम, स्विमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, स्पा को भी बंद रखा जाएगा।