नोएडा: शराब न देने पर शुरू हुऐ झगड़े में एक शख्स की पीट पीट कर की हत्या

दिल्ली: देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं। जिसमें चंद रुपये के लिए क़त्ल की वारदात को अंजाम दिया गया है। ऐसा ही एक मामला गौतमबुद्ध नगर का है। जहां चंद रुपये की शराब के लिए शुरू हुऐ झगड़े में एक शख्स की हत्या कर दी गई है।
दरअसल यह मामला दिल्ली के नजदीक गौतमबुद्ध नगर में कोतवाली सेक्टर 20 इलाके का है। जहां एक शख्स को जान गंवाकर शराब नहीं देने की कीमत चुकानी पड़ी है। कुल चार युवकों ने शराब नहीं देने की वजह से युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा है। शव की पहचान सेक्टर 8 निवासी सुमन तिवारी के रूप में हुई है।
बते दें कि युवक का शव पुलिस को नाले में मिला था। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमॉर्टम (post mortem) में यह बात साफ हुई कि सुमन के शरीर पर मारपीट के और चोट के जबरदस्त निशान थे। जिसे देखते हुए पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।।
जानकारी के अनुसार एडीसीपी (ADCP) नोएडा जोन रणविजय सिंह (Rannvijay Singh) ने बताया की ‘जांच में पता चला कि सेक्टर-8 में रहने वाले कमालू, मोबीन, अनवर और अमन ने सुमन तिवारी की हत्या की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात से पहले मृतक शराब लेकर जा रहा था। आरोपियों ने सुमन तिवारी से शराब छीनने का प्रयास किया। मृतक के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंककर फरार हो गए। इस मामले में चारों आरोपियों को सेक्टर-8 से गिरफ्तार कर लिया गया है।’