Uttar Pradesh

“ओवैसी को खुलेआम चुनौती देता हूं, छू के दिखाओ महाराज जी को, हैदराबाद उड़ के जाओगे: रवि किशन

उत्तर प्रदेश:विधानसभा चुनाव में वक्त जरुर हैं, लेकिन प्रदेश में अभी से चुनाव को लेकर गरमा गरमी चालू हैं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की चुनौती का
गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने पलटवार किया है. रवि किशन ने कहा कि "ओवैसी को खुलेआम चुनौती देता हूं, ओवैसी साहब चुनौती
स्वीकार है ? छू के दिखाओ महाराज जी को, हैदराबाद उड़ के जाओगे, ये सन्यासी है.उनके तेज से नष्ट हो जाओगे: रवि किशन बीजेपी सांसद रवि किशन सहजनवा
में एक कार्यक्रम में सोमवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं.वे ढाई घण्टे आरती करने वाले सन्यासी हैं.उनके तेज से नष्ट हो जाओगे.

 

हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी को चैलेंज करते हुए कहा कि 2022 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. उनकी पार्टी के ट्विटर हैंडल से जारी एक वीडियो में ओवैसी ने कहा कि यदि हमारे इरादे मजबूत हुए तो उतर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनने देंगे.

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओवैसी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक चैनल पर कहा कि ओवैसी देश के बड़े नेता हैं, उन्होंने जो चैलेंज दिया है उसे बीजेपी का कार्यकर्ता स्वीकार करता है. योगी ने कहा कि यूपी के वोटर जाति और धर्म से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट देंगे और बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ 2022 का विधानसभा चुनाव जीतेगी. ओवैसी को जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

Related Articles

Back to top button