Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, रूस ने यूक्रेन पर किया साइबर हमला

Share

Russia Cyber Attack on Ukraine: जंग की बीच रूसी हैकर्स अटैक ग्रुप ने साइबर अटैक करके यूक्रेन को कमजोर करने की कोशिश में लगी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन पर साइबर हमला करके यूक्रेन के डेटा को नष्ट कर दिया गया।

यूक्रेन पर साइबर हमला
Share
Advertisement

Russia Cyber Attack on Ukraine: रूस और यूक्रेन की जंग अब धीरे-धीरे इंटरनेट की दुनिया की तरफ बढ़ रहा है। जंग को अबतक 2 माह से अधिक का समय बीत चुका है। अभी भी दोनों देशों के बीच जंग जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जंग सिर्फ गोला बारूद और मिसाइल से ही नहीं बल्कि साइबर अटैक जैसे हथियारों का भी इस्तेमाल हो रहा है।

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, जंग की बीच रूसी हैकर्स अटैक ग्रुप ने साइबर अटैक करके यूक्रेन को कमजोर करने की कोशिश में लगी हुई है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि रूसी सरकार समर्थित हैकरों ने पिछले कुछ समय के दौरान यूक्रेन में दर्जनों संगठनों पर साइबर अटैक किया। हमला करके डेटा को नष्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध: बंदूक की नोक पर बर्बरता, उतरवाए कपड़े, फिर किया बेहरहमी से रेप

2021 से ही थी तैयारी

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लगभग आधे हमले महत्वपूर्ण अवसंरचना पर किये गए और कई बारे ऐसे हमले बमबारी के साथ-साथ किए गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, रूस से संबद्ध समूह मार्च 2021 से इस हमले की तैयारी कर रहे थे। रूस का मकसद था कि नेटवर्क को हैक कर रणनीतिक और युद्धभूमि की खुफिया सूचनाएं एकत्र कर सकें और भविष्य में उसका इस्तेमाल किया जा सके।

रिपोर्ट में इस बात का खुसाला हुआ है कि युद्ध के दौरान हैकरों ने नागरिकों की विश्वसनीय जानकारी और महत्वपूर्ण सेवाओं तक पहुंच को बाधित करने का भी प्रयास किया है।

गैस आपूर्ति रोकने की चेतावनी

इतना ही नहीं रूस ने यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच बुधवार को नाटो के दो सदस्य देशों बुल्गारिया और पोलैंड की गैस आपूर्ति रोक कर नया मोर्चा खोल दिया है। इसके अलावा रूस ने अपनी चेतावनी ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ के अन्य देशों की भी गैस आपूर्ति को रोक सकता है। रूस की धमकी के बाद अब 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ के दशों की चिंता बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *