टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में चाहिए जीत

IND vs AUS

IND vs AUS

Share

Womens T20 World Cup : विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का 18वां मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शारजाह में खेला जाएगा। विजय रथ पर सवार ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक लीग स्टेज का एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वहीं भारतीय महिला टीम तीन में एक मुकाबला न्यूजीलैंड से हार चुकी है। टीम का आखिरी लीग का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है।

हर हाल में चाहिए जीत

भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा। क्योंकि मैच हारने पर टीम के 4 प्वाइंट रहेंगे। वहीं न्यूजीलैंड 4 प्वाइंट के साथ प्वाइंट्स टेबल पर अभी तीसरे पायदान पर है। पाकिस्तान के साथ उसका एक मैच बचा है। अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान से जीत जाती है और इंडिया ये मुकाबला हार जाती तो न्यूजीलैंड आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

भारतीय टीम

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, यास्तिका भाटिया, दयालन हेमलता, राधा यादव, पूजा वस्त्रकार

ऑस्ट्रेलिया की टीम

बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहैम, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, टायला व्लामिन्क, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग, ग्रेस हैरिस, किम गर्थ

ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों का यूपी कनेक्शन, दोनों आरोपियों की नहीं है क्रिमिनल हिस्ट्री!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप