‘विकास और विश्वास के साथ संवर रहा यूपी’ : CM योगी

Share

वाराणसी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर के बाद वाराणसी को कई सौगात दी। पीएम के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। इस दौरान यूपी सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से दीपावली के पहले आज न केवल प्रदेश को बल्कि देश को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी सौगात प्राप्त हो रही है। सिद्धार्थनगर से आज 09 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विगत 07 वर्षों में देश ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना साकार हुई, अलग-अलग क्षेत्रों में बदलते हुए भारत को दुनिया देख रही है।

पूरी दुनिया ने काशी को बदलते हुए देखा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 64 हजार करोड़ के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के शुभारंभ हेतु काशी को चुना है, मैं उनका आभारी। उत्तर प्रदेश वर्तमान में प्रतिदिन 04 लाख कोविड सैंपल की टेस्टिंग करने की क्षमता रखता है, यह प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व भारत सरकार के सहयोग के कारण ही सम्भव हो पाया है। कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पीएम केयर्स से जो सहायता प्राप्त हुई, उसके कारण प्रदेश ने न केवल सभी 75 जनपदों में ICU बेड्स की स्थापना की बल्कि 60 टेस्टिंग लैब की भी स्थापना की।

आगे उन्होनें कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दुनियाभर में मेडिकल ऑक्सीजन का संकट आया। उनमें भारत पहला देश है जिसने ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। पूरी दुनिया ने काशी को बदलते हुए देखा है। काशी के विकास व धरोहर के संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री जी के मंतव्य से हर व्यक्ति परिचित है। प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से आज विकास परियोजनाओं का लोकार्पण संपन्न हो रहा है।

अन्य खबरें