Delhi NCRUttarakhand

हरिद्वार में ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के साथ संवाद करते हुए सीएम केजरीवाल बोले- उत्तराखंड के अंदर नई पार्टी को मौका देना चाहिए

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) उत्तराखंड का दौरा कर रहे है। सीएम केजरीवाल का कहना है कि इस बार उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके है कि उत्तराखंड के अंदर नई पार्टी को मौका देना चाहिए, तो आज लोगों से हम बातचीत करेंगे।

इसी बीच, हरिद्वार के ऑटो-टैक्सी चालक भाइयों के साथ संवाद करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल बोले दिल्ली में हमारी सरकार बनी, इसका 70% योगदान ऑटो वालों का है। एक ऑटो वाला पुलिस से लेकर सरकार को पैसा देता था। हमने ऑटो को लेकर सिस्टम बदल दिया। दिल्ली के कुछ ऑटो वालों के पास मेरा नंबर है।

इसके आगे, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार के तमाम ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों से वार्ता करते दौरान कहा दिल्ली के कुछ ऑटो वालों के पास मेरा नंबर है। भारत के इतिहास का पहला मुख्यमंत्री होगा जिसका नंबर ऑटो वालों के पास है और वे एक मैसेज करके कह सकते है कि मुझे यह परेशानी हो रही है। आप मेरा काम करा दो।

Related Articles

Back to top button